जगद्गुरु श्री वल्लभाचार्य जी की 543 वी जयंती मनाई घरो में


बड़वानी (लोकसंवेदना दस्तक)। बीसा नीमा समाज बड़वानी एवम अन्तराष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद बड़वानी द्वारा श्री वल्लभ संप्रदाय के आचार्य जगद्गुरु श्री वल्लभाचार्य जी की 543 वी जयंती वरुथिनी एकादशी को मनाई गई। वैश्विक बीमारी कोरोना के कारण यह उत्सव समाज जनो ने अपने - अपने घरों में ही मनाया। 


बीसा नीमा समाज अध्यक्ष श्री प्रकाश गुप्ता एवम परिषद अध्यक्ष  डॉ डी डी महाजन ने इस अवसर पर समाज एवं वैष्णव जनों से आव्हान किया कि यह उत्सव सभी अपने  घरो पर ही रहकर मनाए। इसके तहत वे श्री वल्लभ जी के छवि चित्र पर माल्या अर्पण कर श्री सर्वोत्तम स्त्रोत का पाठ कर संध्या को  अपने घरो पर 5 या 11 दीपक प्रज्वलित करें। 
इस अवसर पर समाज के श्री वल्लभ नव जागृति मंडल द्वारा देहरी सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मंडल के श्री आनंद गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष श्री वल्लभाचार्य जी के प्रकटोत्सव पर पालकी यात्रा निकाल सहभोज का आयोजन किया जाता हैं, परंतु इस वर्ष कोरोना के कारण ई- प्रतियोगिता का आयोजन कर, यह उत्सव मनाया जा रहा हैं। जिसमें समाज जन उत्साह से घर बैठे भाग ले रहे है।