देवास। औदुम्बर ब्राहमण समाज की मासिक पत्रिका औदुम्बर वाणी के 21वे वर्ष के प्रवेशांक का विमोचन 30 से अधिक नन्हे मुन्ने बच्चों ने एक साथ औदुम्बर धर्मशाला भवन देवास में किया। उक्त जानकारी देते हुए औदुम्बर वाणी सम्पादक मंडल के सदस्य किशोर दुबे ने बताया कि विमोचन के पश्चात बच्चों ने कविताएं सुनायीं तथा एकल अभिनय की मनमोहक प्रस्तुति दी तथा फुलझड़ीया चलाई, पटाखे छोड़े एवं गुब्बारे उड़ाए। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सतीश दुबे, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर श्यामसुंदर चौधरी, श्रवण कानूनगो, संध्या पेशकार, ज्योति जोशी, कोमल दुबे एवम पत्रिका के प्रबंधक ओम चोधरी, श्रवण कानूनगो सहित सैकड़ों समाज जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक चौधरी ने किया तथा आभार माना भावेश कानूनगो ने।